51 लाख पौधारोपण अभियान में यादव समाज रेवती रेंज में बनाएगा श्रीकृष्ण वाटिका

            यादव समाज जन मिलकर लगाएंगे हजारों पौधे… अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा पौधरोपण को लेकर वृहद बैठक आयोजित         

इंदौर। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं…भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षियों के साथ जन सामान्य की हालत भी अत्यंत खराब हुई है। शहर के कई क्षेत्रों में शुद्ध हवा के साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी घट गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन कैबिनेट मंत्री एवं इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में वृक्षों की लगातार कमी को देखते हुए 51 लाख पौधे लगाने की घोषणा की। प्रारंभ में इस घोषणा को महज एक घोषणा के रूप में लिया गया, किंतु बाद में अब लगातार देखा जा रहा है कि यह घोषणा नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा अभियान है,जिसे सफल बनाने के लिए न सिर्फ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उनके समर्थक बल्कि शासन, प्रशासन के साथ विभिन्न समाज व आम जनता भी पौधारोपण को लेकर आतुर दिखाई दे रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर भी जबरदस्त प्रयास देखने को मिल रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को यादव-अहीर समाज जनों ने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा इंदौर संभाग के तत्वावधान में पौधारोपण अभियान की सफलता एवं इसमें यादव समाज की समुचित सहभागिता के लिए बैठक का आयोजन किया। इसके लिए नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव की अगुवाई में यादव मांगलिक भवन पाटनीपुरा पर एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यादव समाज के वरिष्ठ जनों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य पुरुष एवं मातृशक्ति उपस्थित थी। आयोजन को सफल बनाने के लिए यादव समाज के युवाओं का एक बड़ा हुजूम भी उत्साह के साथ यहां उपस्थित था… बैठक का शुभारंभ भगवान राधा कृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित वरिष्ठ समाज जनों ने पौधारोपण के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। आयोजन में क्षेत्र क्रमांक 3 के पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित हुए। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय एवं आकाश विजयवर्गी का यादव समाज के प्रति अटूट प्रेम को देखते हुए मंच से संचालन कर रहे सुभाष यादव द्वारा आकाश विजयवर्गीय को आकाश यादव कहकर संबोधित किया जा रहा था। आकाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में 51 लाख पौधे लगाने की आवश्यकता, पर्यावरण संरक्षण एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रकृति के महत्व को विस्तार से समझाया। श्री विजय वर्गी ने कहा कि वृक्ष लगाना ईश्वर की पूजा के समान है इसलिए हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए।          इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व प्रदेश महासचिव सदाशिव यादव काका द्वारा आकाश विजयवर्गीय को समूचे यादव समाज की ओर से प्रतीक चिन्ह स्वरूप भगवान राधा कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा भेंट की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित यादव समाज जनों ने आकाश विजयवर्गीय का स्वागत भी किया। मुन्नालाल यादव ने बताया की बैठक में यह तय हुआ है कि समस्त यादव समाज मिलकर रेवती रेंज में श्री कृष्ण वाटिका का निर्माण करेंगे और वहां पर हजारों पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष यादव ने किया एवं आभार अंकित मुन्नालाल यादव गब्बू ने माना। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री आर.डी यादव, पुरुषोत्तम यादव, श्याम सुंदर यादव, हरि नारायण यादव, सुभाष यादव, राजेंद्र यादव, अज्जू यादव, संत कुमार यादव, सदाशिव यादव काका, वीरेंद्र यादव, रामनाथ यादव, रामसमुझ यादव, सचिन यादव, प्रदीप यादव, रामकिशन बाबा यादव, गुलशन यादव, प्रवेश यादव पहलवान,पार्षद संध्या यादव, पार्षद शिवम केके यादव, पूर्व पार्षद शंकर यादव, रामकेवल यादव, श्याम लाल यादव,राजेश यादव, रघु यादव,काशीनाथ यादव, केदार यादव, डॉ अशोक यादव, आईपीएस यादव, पूर्व पार्षद विजय यादव, प्रदीप यादव दीपू, भोला यादव, रंजीत यादव, रमेश यादव कल्लन सहित बड़ी संख्या में यादव समाज जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *