पंडित नेहरू की जन्म जयंती पर शहर कांग्रेस द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण


इंदौर ~भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 134 वी जन्म जयंती पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा की पंडित नेहरू ने जब भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उसके पहले भारत देश अंग्रेजों का गुलाम था। लेकिन जब उन्हें वे प्रधानमंत्री बने भारत देश में सुई का भी निर्माण नहीं होता था। अंग्रेजों ने पूरे भारत देश को खोखला कर दिया था। ऐसे समय में वे प्रधानमंत्री बने और उनकी दूर दृष्टि से आज देश विश्व में सबसे आगे है।
इस अवसर पर बाकलीवाल ने कहा की नफरत मिटाने मोहब्बत का पैगाम देने के लिए हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी पूरे भारत देश की पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनका मकसद है की जो देश में नफरत फैला दी गई है। भाई-भाई में अदावत करवा दी गई है। उसे फिर से मोहब्बत के रूप में बदला जाए। इसके लिए श्री राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर रहे हैं। श्री राहुल गांधी जी की यात्रा नवंबर माह में इंदौर भी आएगी, हम सबका दायित्व है,की श्री राहुल गांधी जी की पदयात्रा में पूरे समय शामिल रहे। और उनका इंदौर शहर में ऐसा स्वागत हो की इतिहास में इंदौर शहर का नाम दर्ज हो जाए।  
पूर्व मंत्री  जीतू पटवारी ने पंडित नेहरू पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान का जिक्र किया और नवंबर के अंतिम सप्ताह में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में कहा की इंदौर जिले में यात्रा महू से शुरू होगी और राजेंद्र नगर के आसपास लंच ब्रेक होगा जहां पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था होगी। उसके पश्चात दोपहर बाद श्री राहुल गांधी जी की यात्रा राजवाड़ा तक पहुंचेंगी अगले दिन यात्रा मरीमाता चौराहे से सांवेर के लिए प्रस्थान करेंगी।
श्री पटवारी ने सभी कांग्रेस जनों से आव्हान किया है की इस दिन इंदौर में इतिहास बनाया जाए उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों और भाजपा के लोगों को भी इस यात्रा में जोड़ने के लिए निमंत्रण पत्र भेजने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी, अर्चना राठौर, देवेंद्र सिंह यादव,राकेश यादव,ठाकुर जितेन्द्र सिंह,राजेश शर्मा,अनिल यादव,जया तिवारी,अरविंद बागड़ी,किरण जिरेती,हलीमा बी,द्वारका चौबे,लक्ष्मीनारायण पाठक,इम्तियाज बेलिम,सुदामा चौधरी, कपिल सोनकर,सुबूर एहमद गोरी,जगदीश शिवहरे,सुशीला यादव, सीएल यादव,शेलु सेन,अलीम शेख,सन्नी राजपाल,नसरीन अली,जगदीश जांबेकर,निर्मल मलोरिया,वीरू झंझोट,सचिन सिलावट,सुनील गोधा,पुखराज राठौर,सुधीर काका,कमलेश पाठक,संजीव सेठ,जेनेश झंझरी,इसरार खान,अजय सितलानी,मनीष मिंडा,फूल सिंह कुवाल,अनूप शुक्ला,मिलाप शुक्ला, सत्यनारायण सलवाड़ीया,गिरीश चीतले,राजेश यादव, खादीवाला,गोकुल कड़ोड़े, एवम जौहर मानपुरवाला सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
संचालन संजय बाकलीवाल ने किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *