रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों में पेटेण्ट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम 20 जून 2021 को विश्व जागृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।.
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच ने डब्ल्यूटीओ से इस वैश्विक महामारी के समय सभी देशों को अपने सभी संसाधनों को झोकते हुए ट्रिप्स छूट का समर्थन कर वैक्सीन एवं दवाओं को पेटेण्ट मुक्त बनाने हेतु यह कार्यक्रम रायपुर महानगर के जय स्तंभ चौक,गोल चौक डीडी नगर,फाफाडीह चौक,मरीन ड्राइव, शंकर नगर,राम मंदिर वीआईपी चौराहा,पचपेड़ी नाका,कालीबाड़ी, महोबा बाजार चौक सहित 20 स्थानों पर आयोजित किया जायेगा। 20 जून को विश्व जागृति दिवस के अवसर पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम रायपुर महानगर के जयस्तंभ चौक, शंकर नगर चौक, पचपेड़ी नाका, कैफे चौक केनाल रोड, मरीन ड्राइव, गोल चौक रोहिनीपुरम, श्रीराम मंदिर वीआईपी रोड, कटोरा तालाब, स्वदेशी भवन शांति नगर, अग्रसेन चौक समता कॉलोनी, मोहबा बाजार चौक, गुढ़ियारी, राठौर चौक, फ़ाफ़ाडीह चौक, आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में किया जायेगा।