रमेश भट्ट,कोटा : जनपद पंचायत कोटा के ग्राम करही कछार में संगम महिला संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति समूह को बिलासपुर रोटरी क्लब,द्वारा सेनेटरी नैपकिन निर्माण के लिए मशीन महिला समूह को प्रदान किया गया, महिलाओं और छात्राओं को सस्ती कीमत पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने के लिए करही कछार में महिलाओं के समूह ने अनोखी शुरूआत की है। इसके लिए महिलाओं के समूह को बिलासपुर रोटरी क्लब द्वारा मशीन उपलब्ध कराई है ,जिसके बाद महिला समूह के सभी सदस्यों को उद्योग की स्थापना की।
उत्पाद की कीमत बाजार में बिकने वाले सेनेटरी नैपकिन से आधी…
वहीं समूह की महिलाओं को नैपकिन बनाने के लिए बिलासपुर रोटरी क्लब के महिलाओं द्वारा करही कछार में प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। सखी सेनेटरी नैपकिन के नाम से बनाए जा रहे इस उत्पाद की कीमत बाजार में बिकने वाले सेनेटरी नैपकिन से आधी होगी। जिसकी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डे, व जिला अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सैंपल के रूप में सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया।
11 सदस्यों के समूह की महिलाओं ने एकमत होकर…
मालूम हो कि संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति ने इस उद्योग से नैपकिन बनना शुरू हो गया है। 11 सदस्यों के समूह की महिलाओं ने एकमत होकर रोटरी क्लब के सहयोग से लग भग 4 लाख रुपए का मशीन को मंगवाया और स्थापित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कि संचालिका पायल लाट ने बताया कि प्रारंभ किए इस कार्य में शुरुआत के प्रशिक्षण में परेशानी जरूर आई, लेकिन बाद में उसे पूरा कर लिया गया। इस उद्याेग के स्थापना के संबंध में बताया कि इसके पीछे हमारी सोच थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो सेनेटरी नैपकिन को लेकर जागरूकता नहीं हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में भी लोगों में जागरूकता की कमी है। इस जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से और समूह को आर्थिक रूप से सुदृण बनाने के लिए इसे शुरू किया गया। समूह की महिलाओं को नैपकिन बनाने के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया।
समूह की संचालिका रुचिका कोरसिब ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन की जांच अौर सुरक्षा के लिए प्रशिक्षक की ओर से दिए गये टिप्स पर अमल किया जा रहा है। नैपकिन बनाने और सुरक्षित रखने के लिए तापमान नियंत्रित करने के उपकरण लगाए गए हैं। जांच के लिए प्रारंभ चरण में इसका उपयोग संगम महिला सहकारी समिति, की महिलाएं स्वयं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में मिलने वाले सैनेटरी नेपकिन की कीमत से इस नेपकिन की कीमत लगभग आधा रहेगी। अन्य नेपकिन के तरह यह सुरक्षित रहेगा, इसके लिए पैकिंग में इसका ध्यान रखा गया है। इसे सखी सैनेटरी नेपकिन पैड का नाम दिया गया है।
इस शुभारंभ के अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, जिलाध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,कोटा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शुक्ला,सरपंच जोशे लाल मिंज ,उप सरपंच रंजीत पटेल, संजय यादव,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने , रत्नाकर ,सीमांचल आचार्य, सहित आस पास के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे,