जवानों के लिए देवांगन समाज की महिलाओं ने मंगलकामनाओं के साथ भेजी राखियां

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : सावन के इस पवित्र माह में भाई-बहन के अटूट प्रेम सद्भावना एवं स्नेह का पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देवांगन समाज महिला संगठन ग्राम अछोटा के महिलाओं ने धमतरी पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानू के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जांबाज सैनिकों के लिए रक्षा सूत्र भेजी गई,जो अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा के लिए घने जंगलों में दिनरात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं

मंगलकामनाओं के साथ रक्षासूत्र पुलिस अधीक्षक राजभानू  को भेंट किया…

ऐसे हमारे वीर सैनिक भाइयों को अपने परिवार से दूर रहने की कमी का एहसास ना हो,इसलिए हम बहनों ने उनके लिए दीर्घायु, और सलामती एवं उनकी सफलता की मंगलकामनाओं के साथ रक्षासूत्र पुलिस अधीक्षक राजभानू  को भेंट किया

साथ ही महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक राजभानू व उप पुलिस अधीक्षक व अन्य साथी पुलिस भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की, और अपने लिए उनसे सुरक्षा का वचन भी लिया, इस अवसर पर ग्राम अछोटा से मोनिका देवांगन उपाध्यक्ष -प्रदेश देवांगन कल्याण समाज एवं पूर्व अध्यक्ष महिला संगठन धमतरी , झामीन देवांगन अध्यक्ष महिला संगठन अछोटा, तामेश्वरी देवांगन , चेतना देवांगन, देवांगन , पुष्पा देवांगन, रश्मि देवांगन ,केसनी देवांगन, कुमारी डिंकी देवांगन, कुमारी मानसी देवांगन , खुश्बू देवांगन, अहिल्या देवांगन , रूपा देवांगन ,रिषभ देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज अछोटा , रोहित देवांगन, कोमल देवांगन और समाज से बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *