किशोर महंत कोरबा : हरदीबाजार से लगे ग्राम पंचायत रलिया के क्वारेंटाइन सेंटर में इन दिनों अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही है। हाई स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रही एक महिला बीती रात होश खो बैठी और उल जुलूल हरकते करने लगी। लोगों ने बताया,कि उसे भूत ने पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओर सेंटर में जिन लोगों की ड्युटी लगाई गई हैं उनके गैरमौजूद होने की बात कही जा रही है।
कोरोना वायरस से उपजे संकट के इस घड़ी में कोरबा के ग्रामीण ईलाकों में अजीबो गरीब घटनाएं हो रही है। कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रलिया स्थित क्वारंटीन सेंटर में रह रही एक महिला को भूत-प्रेत पकड़ने की बात सामने आई है। सेंटर में रह रहे कुछ लोगों ने खुद इस बात की गवाही दी। लोगों का कहना है,कि बीती रात करीब 12 बजे महिला अपना आना खो बैठी और अजीबी गरीब हरकतें करने लगी। कहा जा रहा है,कि महिला छत से कूदकर बाहर जाने की बात कह रही थी।
रलिया क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों ने ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है,कि केंद्र में जिन शिक्षकों की ड्युटी लगाई गई है वह कभी केंद्र आते ही नहीं है। अपना चेहरा दिखाकर उनके द्वारा महज औपचारिकता निभाई जा रही है। सेंटर प्रभारी का भी कुछ ऐसा ही हाल है। सप्ताह में दो दिन ही उनके दर्शन होते हैं फिर वे कहीं चले जाते है।
केंद्र से गायब रहने के संबंध में सफाई देते हुए केंद्र प्रभारी ने बताया,कि उनकी ड्युटी अन्य कार्यों में लगाई गई है इसलिए वे नियमित रुप से सेंटर में नहीं रहते। क्वारंटीन सेंटर में जिस तरह से अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही है उसे प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरुरत है। साथ ही नदारद रहने वाले कर्मचारियों को भी फटकारने की आवश्यकता है ताकी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।