शेख इमरान , गरियाबंद । बड़ी ख़बर है जिले के ग्राम लचकेरा से जहा एक महिला की दर्दनाक मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई है ।पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम लचकेरा का है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है जब गांव की ही महिला मृतिका बसंती बाई सिन्हा रोजाना की तरह गांव से लगे अपने खेत मे काम करने गई थी। तभी वह खेत मे गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गई। तार में करंट होने के वजह खेत मे ही वह गिर गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
*बिजली विभाग की लापरवाही ,ग्रामीणों में आक्रोश।*
महिला की मौत के बाद लचकेरा के ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। और मौके पर जम कर हंगामा किये। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार करीब 4 – 5 दिन से खेत मे गिरा है। जिसकी कई बार शिकायत सब स्टेशन बिजली विभाग कोसमखूंटा से कर चुके है। पर अब तक विभाग द्वारा गिरे हुए तार को नही उठाया गया।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विभाग में सलीम खान लाइन मेन है जिसको कई बार सूचना दिया जा चुका था। पर वह एक बार भी तार को उठाने नही आया। जिसके खिलाफ ग्रामीण काफी आक्रोशित है। और आज सुबह अचानक गिरे हुए तार के बाद भी लाइन को चालू कर दिए जिससे महिला चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का पूरा जिम्मेदार ग्रामीण बिजली विभाग को ठहरा रहे है।।
*जिम्मेदार पर कार्यवाही की मांग कर रहे ग्रामीण।*
ग्रामीणों के अनुसार घटना करीब 10 बजे की है । घटना की सूचना मिलने के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस के सामने ग्रामीण काफी आक्रोशित हो कर बिजली विभाग के लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। बहरहाल मौके पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो अपने टीम के साथ पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है।