महिला ने लगाया आंगनबाड़ी चयन समिति पर लापरवाही और सांठ-गांठ का आरोप,एसडीएम से की शिकायत

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : महिला ने लगाया चयन समिति पर लापरवाही और सांठ-गांठ का आरोप । एसडीएम से की शिकायत । बोली मामले की निष्पक्ष हो जाँच ।
पखांजुर कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रहे आंगनबाड़ी सहायिका चयन प्रक्रिया अब सवालों के घेरे में आती दिखाई दे रही हैं । दरअसल कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्रामपंचायत इरपानार के ग्राम गोपालपुर (पी.व्ही. 109) निवासी मिताली विश्वास पति अशोक विश्वास ने आंगनबाड़ी सहायिका चयन समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा जब आवेदन फार्म भरा गया तो आवश्यक सभी दस्तावेज फार्म के साथ ही जमा किये गए थे तथा फार्म जमा लेते समय सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों की जांच संबंधित कर्मचारी द्वारा की गयी थी ।

जिसके बाद संबंधित चयन समिति के अधिकारियों द्वारा उन्हें पुनः कुछ दस्तावेजों को पूर्ण करने हेतु कार्यालय भी बुलाया गया था परंतु जब नियुक्ति का समय आया तब श्रीमती. मिताली विश्वास को अपात्र बताया गया । जब आवेदक द्वारा अपात्रता का कारण पूछा गया तब चयन समिति द्वारा आवेदक के आठवीं कक्षा का अंकसूची संलग्न नहीं होना बताया गया ।

इस पर आवेदक का कहना है कि उनके द्वारा कक्षा आठवीं की अंकसूची संलग्न की गई थी जिसका विवरण उन्होंने फार्म के साथ चस्पा भी किया था साथ ही आवेदन फार्म में इसकी सम्पूर्ण जानकारी भी उनके द्वारा भरी गयी हैं , साथ ही आवेदक का यह भी कहना है कि यदि फार्म के साथ आठवीं कक्षा की अंकसूची संलग्न नही थी तो इसकी जानकारी उन्हें पहले क्यों नही दी गयी ।

आवेदक ने यह भी बताया कि जब उनके द्वारा फार्म जमा किया गया तब उन्हें पावती भी नहीं दिया गया और अब जिन लोगों को पात्र घोषित किया गया है उनमें से सभी उनसे कम अंक वाले है साथ ही वो इस पद के लिए सम्पूर्ण योग्यताएं और नियमावली भी पूरे नहीं करते ।

आवेदक  मिताली विश्वास ने चयन समिति के चयन प्रक्रिया पर संदेह जताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है । इस संबंध मेंं जब कोयलीबेड़ा जनपद के सीईओ रामभरोस ठाकुर से पूछा गया तो वो इस मामले में चुप्पी साधते हुए दिखे और किसी भी प्रकार के बयान देने से साफ इंकार कर दिया । आवेदक द्वारा इस संबंध में पखांजुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती निशा नेताम को आवेदन दिया गया हैं । अब देखने वाली बात होगी कि उक्त विषय पर कब तक जाँच हो पाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *