शांति का संदेश लेकर देश-विदेश के एथलीट्स ने लगाई अबूझमाड़ में दौड़..विजेता बने जवान अनीश थापा

नारायणपुर :  शांति का संदेश लेकर देश-विदेश के 11 हजार 797 एथलीट्स ने दौड़ लगाई। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के आयोजन को लेकर सभी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दौड़ शुरू होने से पहले प्रतिभागियों ने वार्म-अप जुंबा डांस किया। इसके बाद हाईस्कूल मैदान से हाफ मैराथन शुरू हुई।

सेना के जवान अनीश थापा बने विजेता 

पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी में मैराथन हुई। बस्तर सांसद दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष विधायक चंदन कश्यप और IG पी सुंदरराज ने भी मैराथन में शिरकत की। जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने दौड़ लगाई। पुरुष वर्ग में मेघालय में सेना के जवान अनीश थापा विजेता बने हैं। वहीं पुणे के धावक दूसरे नंबर पर रहे। विजेताओं को मेडल वितरित किए गए। प्रथम आने वाले को 1 लाख 21 हजार, द्वितीय को 61 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले धावक को 31 हजार रु का पुरस्कार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *