रायपुर। करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में शहर के प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जो कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र है व उक्त मंदिर में सदैव भक्तगण पूजा-पाठ आदि करते हैं परंतु विगत कुछ दिनों से मंदिर परिसर के बगल में ही होटल संचालक द्वारा मांसाहार बेचने का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते शाम होते ही मंदिर परिसर के आसपास असामाजिक तत्वों, शराब सेवन व अन्य नशा करने वालों का जमावड़ा लग जाता है जो कि ना केवल हिंदू मान्यताओं एवं कानून के भी विरुद्ध है इसलिए करणी सेना द्वारा उक्त होटल के संचालक पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशासन, ज़ोन आयुक्त व तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया, अन्यथा करणी सेना की ओर से उग्र आंदोलन की जाएगी, प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह, प्रदेश महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, महामंत्री सफल भाई, कोषाध्यक्ष निशांत डेम्बानी, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति सौरभ जैन, प्रदेश महामंत्री युवा शक्ति सचिन मोनू सलूजा, जिला अध्यक्ष महिला शक्ति चांदनी वालेचा, रुपेश तिवारी जिला महामंत्री युवा शक्ति, सजल पंडित सोशल मीडिया प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला शक्ति गुंजा शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, पीयूष परिहार, सुभाष सिंह ठाकुर, अमर परिहार तथा बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।