इंदौर। प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खण्डेलवाल, प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण आज देश ही नही पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग संक्रमित हुए,ओर लाखो लोगो ने अपनी जान गंवा दी,भारत मे दूसरी लहर ने कई परिवारों को अनाथ कर दिया,ऐसे मे उम्मीद की एक किरण वेक्सीन आई और भारत की स्वदेशी वेक्सीन कोवेक्सिन का निर्माण भारत मे किया गया,जिसे डॉक्टर कृष्णा एले द्वारा बनाया गया,जो कि भारत बॉयोटेक के चेयरमैन आज इस वेक्सीन से देश ही नही विदेश के कई लोगो को संजीवनी का काम करने वाली वेक्सीन मिल रही है,जिससे लोगो के प्राणों की रक्षा हो रही है,मगर केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ अपनी वाही वाही की जा रही है,आज भारत के लोगो को पता ही नही है,की कोवेक्सिन का निर्माण किसने किया,किस डॉक्टर ने करोड़ो लोगो की जान बचाने का बीड़ा उठाया है,केंद्र सरकार को हर वेक्सिनेशन सेंटर पर डॉक्टर कृष्णा एला की तस्वीर लगना चाइये ताकि आम।लोगो को को मालूम पड़े की उनकी जान बचाने वाली वेक्सीन का निर्माता एक भारतीय है,ऐसे महान काम।करने वाले डॉक्टर कृष्णा एला को भारत रत्न दिए जाने की।मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर मांग करी है,की डॉक्टर कृष्णा एला को भारत रत्न दिया जाए,कांग्रेस ने पत्र लिखकर डॉक्टर एला को नागरिक सम्मान के लिए इंदौर भी आमंत्रित किया है,ओर मुख्यमंत्री से मांग करी है,की सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का नाम डॉक्टर कृष्णा एला के नाम पर किया जाए।