भोपाल ।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक बयान में आरोप लागतें हुए कहा कि जब – जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है , किसान परेशान हुआ है और भ्रष्टाचारी , घोटालेबाजों , मिलावटखोरो व कालाबाज़ारी करने वालों के हौसले बुलंद हुए है।
प्रदेश की भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा रोज़ सामने आ रहा है।जिस दिन से प्रदेश में भाजपा की सरकार क़ाबिज़ हुईं है , प्रदेश का किसान उसी दिन से परेशान हो चला है।आज प्रदेश में यूरिया का जमकर संकट बना हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में किसानो को यूरिया के लिये भटकना पड़ रहा है।यूरिया की कालाबाज़ारी जमकर जारी है। किसानो को महँगे दामों पर यूरिया ख़रीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।खाद के लिये लाइनों में लगा किसान पुलिस की लाठियाँ भी खा रहा है।
नाथ ने बताया कि एक तरफ़ किसान इस महामारी में लंबी – लंबी लाइन लगाकर एक – एक बोरी खाद के लिये भटक रहा है , वही दूसरी और किसानो को मिलने वाली खाद को भूमिहीनो व मृतकों के नाम पर फ़र्ज़ी तरीक़े से आवंटित कर लाखों क्विंटल खाद को भाजपा समर्थित व्यापारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर ठिकाने लगाया जा रहा है , इसके प्रमाण भी प्रदेश के कई हिस्सों से सामने आ चुके है।
प्रदेश में यूरिया की जमकर कालाबाज़ारी हो रही है , प्रदेश में अमानक खाद की बिक्री भी चरम पर है। किसान एक – एक बोरी खाद के लिये परेशान है वही शिवराज सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है।मुख्यमंत्री सिर्फ़ ज़ुबानी चेतावनी व धमकियों से काम चला रहे है।
ज़मीनी धरातल पर कालाबाज़ारी व मिलावट खोरी रोकने के कोई इंतज़ाम नहीं है ।किसान परेशान होकर सड़कों पर उतर रहा है।
सरकार को सारी स्थिति पूर्व से ही पता थी लेकिन इसको रोकने को लेकर कोई ठोस कदम समय पर नहीं उठाये गये।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि वे मैदान में जाकर ज़मीनी हक़ीक़त देखे।प्रदेश में किसान भाइयों को मिलावट रहित यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये तत्काल आवश्यक कदम उठाये जावे अन्यथा कांग्रेस किसानो के समर्थन में , सरकार की किसान विरोधी नीतियो के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।