न्यूयॉर्क : पृथ्वी के चक्कर लगाने के लिए भेजा गया स्पेस-एक्स का मानव मिशन इंस्पिरेशन4 अब तक के सबसे कठिन अंतरिक्ष अभियानों में से एक माना जा रहा है। दरअसल, इस मिशन पर गए चार लोगों में से किसी को भी पहले अंतरिक्ष का अनुभव नहीं रहा था। लेकिन अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह सभी अंतरिक्ष यात्री सफलतापूर्वक पृथ्वी का चक्कर पूरा करने वाले हैं। इस बीच करीब 28 हजार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पेस-एक्स के कैप्सूल में सफर कर रहे इन यात्रियों ने हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को फोन लगाया। इसकी जानकारी इंस्पिरेशन4 के ट्विटर हैंडल से दी गई।
ट्वीट में बताया गया कि स्पेस-एक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सफर कर रहे यात्रियों जैरेड आइजैकमैन, हेली आरसेनाउ, सियान प्रॉक्टर और क्रिस सेंब्रोस्की ने टॉम क्रूज से बात की। इन चारों ने अंतरिक्ष के अपने अनुभव क्रूज से साझा किए। ट्वीट में आगे मजाकिया अंदाज में लिखा गया- “मैवरिक आप कभी भी हमारे साथी बन सकते हैं।” बता दें कि टॉम क्रूज ने हॉलीवुड फिल्म टॉप गन में एक एयरफोर्स कर्मी की भूमिका निभाई थी, इसमें उनका नाम मैवरिक ही था। ट्वीट में उस फिल्म से जुड़ी उनकी फोटो भी शेयर की गई।
टॉम क्रूज करने वाले हैं अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग…
बता दें कि टॉम क्रूज को भी अंतरिक्ष में एक फिल्म की शूटिंग करनी है। वो ऐसा करने वाले पहले अभिनेता बन सकते हैं। इसके लिए क्रूज ने पहले ही नासा के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर शूटिंग का ऐलान कर चुके हैं। टॉम क्रूज ने एलन मस्क के रॉकेट क्रू ड्रैगन स्पेसशिप से आईएसएस जाने की योजना बनाई है। टॉम क्रूज की इस फिल्म को डग लीमन निर्देशित करेंगे। अंतरिक्ष और हॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को अब इन दोनों फिल्मों से जुड़ी और जानकारी सामने आने का इंतजार है।
तीन दिन लंबा मिशन, पृथ्वी से 575 किमी ऊपर तक पहुंचे…
स्पेस-एक्स का यह मिशन गुरुवार सुबह 5.32 बजे इंस्पिरेशन4 । ये 4 टूरिस्ट 3 दिन तक 575 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की कक्षा में जाएंगे। इन्हें ड्रैगन कैप्सूल पर सवार करके फाल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष भेजा गया है। 2009 के बाद किसी भी मानव ने इस दूरी तक स्पेस की यात्रा नहीं की है।