शेख इमरान ,गरियाबंद :नवापारा : राजिम शहर के लिए वह दिन बेहद खुशी भरा दिन रहा जब आखिरी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा। लोगो ने घर लौटने पर फूल बरसाकर और ताली, थाली बजा कर उनका जोरदार स्वागत किये है। इसके साथ ही यह इलाका कोरोना मुक्त हो गया है। वही अब शहर के चारों कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होंकर वापस लौट आए है। सबसे पहले 7 वर्षीय बच्ची स्वस्थ्य होकर वापस लौटी उसके बाद दो मरीज और मंगलवार को चौथा मरीज अपने घर लौट आया है।
बता दे कि शहर में 6 जून को एक साथ चार पॉजिटिव मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया था। इनमें एक सात साल की बच्ची भी शामिल थी। इस दौरान लोगों में कोरोना के प्रति दहशत साफ देखने को मिली। लेकिन जैसे-जैसे मरीज ठीक होकर वापस लौटते गए लोगों में आत्मविश्वास भी बढ़ता गया। मंगलवार को चौथा मरीज के लौटने की खबर शहरवासियों को मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। वहीं पड़ोसियों ने स्वस्थ्य होकर वापिस लौटे चौथे मरीज का जबरदस्त स्वागत किया।
घर वापस आने पर सभी से मांगी झमा ।
शहर के दम्मानी कॉलोनी के निवासी नूरूल रिज़वी मोहल्ले के समस्त लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि मेरे कारण आप लोगों को जो परेशानियां हुई है उसके के लिए वह झमा प्रार्थी है। यह देख लोगो ने ख़ुशी जाहिर भी की इसी दौरान रिज़वी ने कहा कि खतरा अभी टला नही है हम सब को मिल कर कोरोना से लड़ना है। घर पर रहना है और सावधानी भी बरतना है।
नगर पालिका अधिकारी ने दी सभी को बधाई
मुख्यनगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय ने चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ हो कर वापस लौटने पर बधाई देते हुए शहर के ख़ुशहाली के लिए शहरवासियों को नियमों का पालन करने हिदायत दी।