यशंवत गिरी गोस्वामी,धमतरी : वर्तमान समय में नोवेल कोरोना वायरस (ब्वअपक-19) वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहा है जिसके संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लाक डाउन के दौरान धमतरी पुलिस फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए लोकहित में आम नागरिकों को शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने हिदायत दिया जा रहा है तथा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की आवश्यक मदद भी की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में सूचना मिली कि एक अनजान लड़की उम्र करीबन 20 वर्ष अर्जुनी बस्ती में आनंद चैक के पास खड़ी है, उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शक्ति टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर लड़की से उसका नाम पता पूछने पर वह अपना नाम रोशनी साहू पिता पंचराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गातापार थाना भखारा जिला धमतरी की रहने वाली बताई तथा अपने पिता के डांटने पर नाराज होकर घर में बिना बताए अर्जुनी गांव तक आना बताई। तब शक्ति टीम के द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके निर्देशानुसार संक्रमण से बचाव के मद्देनजर उसका हाथ सैनिटाइज करवा कर उसे स्वल्पाहार कराएं और रात्रि में ही थाना भखारा से संपर्क कर शासकीय वाहन से उसके गृह ग्राम गातापार जाकर परिजनों को सुपुर्द कर उसकी देखरेख करने हिदायत देकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों के बारे में बताया गया।
इसी प्रकार बनियापारा धमतरी के पास 10 वर्षीय नाबालिग बालक पतंग उड़ाते हुए अपने घर के छत में गिर जाने से उसके सिर में चोट आने पर खून निकलने लगा किंतु घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने कोई साधन नहीं होने पर उक्त घटना की सूचना नाबालिक बालक के परिजनों द्वारा पुलिस को देने पर तत्काल शक्ति टीम मौके पर पहुंच कर उसे अपने वाहन से जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। लॉकडाउन के दौरान धमतरी पुलिस के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है जिसकी आम नागरिकों के द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।