विधायक अमितेश शुक्ला ने जब जिम्मेदारी लेने की बात कही तो कोई कांग्रेस कार्यकर्ता नही आये सामने ?

शेख इमरान,गरियाबंद : एक मंच में ऐसा कुछ हुआ जिसे आप सुन कर एक पल के लिए सोचने लग जाएंगे कि राजनिति में ऐसा भी होता है। राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ला अपने क्षेत्र के लोगो को अपना परिवार समझ कर आम जनता की हर समस्या दूर करने आगे खड़े रहते है तो दूसरी ओर उनके कुछ ऐसे कार्यकर्ता है जिन्हें जब विधायक आम जनता की समस्या दूर करने और जिम्मेदारी लेने सामने बुलाते है तो भरे मंच में कोई अपने से होकर सामने नही आते है। जो एक तरह हैरान करने वाली बात है । और जब राजनीति में पद पाना हो तो एक लम्बी लाईन लग जाता है। और जब समस्याओं को दूर करने की बात सामने आए तो इस लाइन में कोई खड़ा हुआ नज़र नही आता । ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे है।

यह भी देखने को मिला जहां विधायक तो समय पर पहुँचे पर.?

दरअसल धान खरीदी के पहले दिन 1 दिसम्बर को धान खरीदी की शुभारंभ करने प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ला क्षेत्र के श्यामनगर पहुँचे थे। 11 का शुभारंभ का समय था और विधायक समय पर पहुँच चुके थे लेकिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंग साहू लेट में पहुँचे जिसके वजह से शुभारंभ भी देरी से हुआ। इस बात का जिक्र मंच पर विधायक ने भी की। कम से कम यहां पर बड़े कार्यकर्ताओं को समय का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्यों कि राजनीति में समय का विशेष महत्त्व माना जाता है।

जिम्मेदारी लेने की बात कही तो कोई कांग्रेस कार्यकर्ता नही आये सामन ?

मंच पर विधायक शुक्ला जनता को संबोधित कर ही रहे थे कि कुछ बुजुर्ग महिला विधायक के पास पहुँचे और अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उन्हें वृद्धा पेंशन नही मिल रहा हैै। समस्या सुन तत्काल विधायक शुक्ला ने बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन दिलाने का भरोषा दिया और कहा कि आप को कही भटकने की जरूरत नही है। इसी दौरान विधायक शुक्ला ने जब बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन दिलाने सम्बंधित काम – काज और पेंशन क्यो नही मिल रहा है इसकी जानकारी लेने जिम्मेदारी लेने कार्यकर्ताओं को सामने आने कहा तो मंच में ख़ुर्शी पर बैठे कोई अपने से समाने नही आया। यह देख विधायक शुक्ला एक पल के लिए हैरान हो गए। उन्हों ने यह भी कहा को जो मंच में ख़ुर्शी में बैठे उनका नाम बताओ। कुछ देर तक विधायक मंच पर नाम आने का इंतजार करते रहे है पर ना नाम सामने आया और न ही कोई एक कार्यकर्ता वही मंच पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंग साहू मौजूद थे जिन्हें विधायक बार-बार कह रहे थे कि भावसिंह मुझे दो लोगो का नाम बताओं जो जिम्मेदारी ले सके अफ़सोश कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू नाम नही दे सका और फोन पर किसी से बात करते हुए इधर उधर जाने लगा जिससे देख कई बार विधायक ने मंच पर बुलाते दिखे। आखिर में विधायक शुक्ला ने मंच में मौजूद श्यामनगर के पूर्व उपसरपंच प्रकाश साहू और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गैंदालाल को जिम्मेदारी दिया । जब कोई सामने नही आया तब विधायक ने कहा कि मैं अधिकारी को बोल कर काम करवा सकता हु लेकिन मैं देखना चाहता हु की कौन जिम्मेदारी लेकर बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन सम्बंधित कामकाज को देखने और काम करवाने और मुझे याद दिलाने सामने आता है। इसके बाद विधायक शुक्ला ने मौके मौजूद जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ से पेंशन सम्बंधित जानकारी लेकर बुजुर्ग महिलाओ की समस्या दूर करने निर्देश दिए वही मौके पर मैजूद पंचायत सचिव को भी तत्काल निर्देश दिए।

उठ रहे कई सवाल

आखिर सवाल उठता है कि क्यों एक भी कार्यकर्ता अपने से सामने नही आये और क्यो जिला अध्यक्ष भी कुछ नही कर सके वह भी अपने नेता के सामने ? जिनके नाम ले ले कर वे राजनीति में अपनी पकड़ और अच्छे पद पर बैठे है। ऐसे स्थिति में कुछ कार्यकर्ता जनता से कैसे जुड़ पाएंगे। कैसे उनकी समस्या दूर कर पाएंगे। विधायक ने भी इस बात का जिक्र किया वे सब काम करवा सकते है पर वे चाहते है कि कार्यकर्ता भी सामने आ कर जनता की समस्या दूर करे और काम हुआ की नही इसकी जानकारी मुझे बार-बार दे बावजूद कोई सामने नही। बहरहाल विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की पेंशन क्यो नही मिल रहा है इसकी जांच कर बुजुर्ग महिलाओ को पेशन दिलाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *