रायगढ़। प्रदेश में मितान योजना के तहत घर बैठे आम लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। यही कारण है कि इस सुविधा के मिलने से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और भरोसा भी पक्का हुआ है। इसी योजना के तहत रायगढ़ में रहने वाले एक परिवार ने राशन कार्ड के लिए कॉल सेंटर में संपर्क किया जिसके बाद उनका राशन कार्ड मितान के साथ खुद जिला कलेक्टर ने घर पहुंचाया , ये 5,500वां कार्ड था जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। रायगढ़ में जिला प्रशासन हर योजना को जनता तक पहुंचने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इधर जब रायगढ़ के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा राशन कार्ड लेकर पहुंचे हितग्राही के घर तो पूरे परिवार की खुशी देखने लायक थी। गौर हो कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री_मितान_योजना से 14545 पर कॉल कर घर बैठे बन रहे शासकीय दस्तावेज का लाभ सभी को दिया जा रहा है।