जांजगीर- चांपा । अपने जिले की व्यवस्थाओं को लेकर संजीदा और गंभीर रहने वाले कलेक्ट तारन प्रकाश सिंहा स्कूलों में हो रही पढ़ाई और वहां पढ़ाने आ रहे शिक्षकों को लेकर भी गंभीर हैं। लगातार शिक्षकों को अपने सही समय पर आने के लिए कलेक्टर सिंहा पहले भी चेता चुके थे। लेकिन लगातार लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने अचानक ही स्कूलों का निरीक्षण कर लिया और यहां देर से आने वाले कई टीचर्स लपेटे में आ गए। आपको बता दें कि कलेक्टर सिंहा का व्यवस्थाओं को सुधारने का अपना तरीका है वो अचानक ही दफ्तरों में निरीक्षण के लिए निकलते हैं और कार्यों की जानकारी भी लेते हैं। अकलतरा ब्लॉक में में वो निरीक्षण करने पहुंचे , यहां उन्होंने स्कूल , अस्पताल के साथ ही आंगनबाड़ी तक में कार्यों को देखा। स्कूल और अस्पताल में लापरवाही सामने आई तो वो नाराज हुए और जिम्मेदार लोगों डपटा। कलेक्टर सिंहा अपने साथ हाजरी रजिस्टर भी साथ ले गए।