बच्चों की पढाई हेतु बनाया व्हाट्सप्प ग्रुप प्रतिदिन अभ्यास पेपर लिखकर व्हाट्सप्प पर अपलोड करते हैं बच्चे

रायपुर। वैश्विक महामारी “कोरोना” के चलते स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर 13 मार्च से छत्तीसगढ़ की समस्त शालाओं को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होना लाजमी हैं। बंद अध्यापन व्यवस्था को पुनः शुरू करने हेतु धरसींवा विकासखंड के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पठारीडीह के शिक्षक उत्तम कुमार देवांगन ने अनोखी पहल की हैं। मार्च अंतिम तक स्कूल प्रारम्भ न होने पर बंद अध्यापन को पुनः शुरू करने हेतु शिक्षक ने पहली अप्रेल को कक्षा पहली के 16 तथा आंगनबाड़ी के 9 बच्चों को लेकर “पठारीडीह कक्षा पहली” नाम से एक व्हाट्सप्प ग्रुप का निर्माण किया। शिक्षक देवांगन ने स्वयं की आवाज में बनाई हुई 38 वीडियो को ग्रुप में अपलोड किया। प्रत्येक दिवस बच्चे घर ही मोबाइल के माध्यम से विद्यार्जन कर रहे हैं। इतना ही नहीं शिक्षक द्वारा लेखन कौशल विकास हेतु 30 अप्रेल तक का अभ्यास पेपर सभी बच्चों को दिया गया हैं जिसे प्रत्येक दिवस लेखन कर व्हाट्सप्प पर अपलोड करते हैं।    

इसके अलावा शिक्षक ने 4 पेनड्राइव में शैक्षिक वीडियो डालकर उन पालकों को दिया गया हैं जिनके यहाँ LED टीवी हैं, साथ ही शिक्षक द्वारा अपना एक पुराना मोबाइल तथा शाला की 24 इंच की 2 LED टीवी उन बच्चों को दिया गया हैं जिनके यहाँ टीवी-मोबाइल की व्यवस्था नहीं हैं। लेखन अभ्यास पेपर, पुस्तक पठन एवं मोबाइल-टीवी से पठन हेतु दिवसवार समयसारिणी सभी बच्चों को दी गई हैं जिससे वे घर पर ही रहकर पढाई कर सकें।।                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *