एच. कारफार्मा,कोरिया : छत्तीसगढ़ स्थित कोरिया जिले की भूमिगत माइंस में बड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया जहां एक श्रमिक की ड्रिलिंग के दौरान बारूद लगाते वक्त घटनास्थल पर पहले से लगी बारूद के फटने से मौत हो गई जिसके उसके शरीर के कई हिस्से होकर जमीन में बिखर गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के चिरमिरी स्थित कुरासिया भूमिगत खदान में काम कर रहे डीलर अप्रेटर ब्लास्ट करने बारूद लगा रहा था इस दौरान पहले से लगे बारूद के ब्लास्ट हो जाने से उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने पहले से बारूद लगे होने की जानकारी किसी को नहीं दी थी और वह हाजिरी लगाकर वहां से चले गए थे।
घटना के वक्त मृतक धनेश्वर दास जोकि कोयले की खान में डील कर ब्लास्ट करने बारूद लगाने की कोशिश कर रहा था इस दौरान वहां पहले से लगे बारूद में अचानक ब्लास्ट हो गया बस तेज धमाके के साथ हुए ब्लास्ट में धनेश्वर भी उड़ गया घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मजदूर के शव को कट्ठा कर अस्पताल भिजवाया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रीलर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत के पीछे उस पल्ली में काम कर रहे ओवरमैन, माइनिंग सरदार व शॉटफायर की लापरवाही बता रही है अगर सूत्रों की मानें तो यह तीनों हाजिरी लगाकर अपने घर चले गए थे।
इसी संदर्भ में जब हमने खदान में कार्य करने वाले 50 से अधिक कर्मचारी व नेता जो हाजिरी लगाकर फरार हो जाते हैं के संदर्भ में जनरल मैनेजर से बात करनी चाही तो उन्होंने इस विषय मे किसी भी प्रकार की शिकायतों की जानकारी का ना होना बताया।