विपुल कनैया, राजनांदगांव। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस को हराने घर में रहकर जंग लड़ रहा है केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाउन किया है। इसके बाद भी शहर में कुछ ऐसे लोग हैं जो नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं इन लोगों को जागरूक करने बसंतपुर थाना के निरीक्षक राजेश साहू ने एक अनोखा कदम उठाया है । उन्होंने अपने क्षेत्र के नंदई चौक पर लाउड स्पीकर के जरिए गीत गाकर लोगों को जागरूक किया बड़ी बात यह है कि निरीक्षक राजेश साहू ने कोरोनावायरस को हराने के संबंध में खुद ही गीत लिखा है । जिसे संगीत में पीरों कर टीआई ने लोगों को 14 अप्रैल तक घरों में रहने का आह्वान किया है वही लगातार पुलिस लोगों को समझा रही है कि वह घर में ही रहे और लॉक डाउन का पालन करें शहर के अन्य और चौक चौराहों पर भी टीआई राजेश साहू जाकर गाना गा रहे हैं और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गाना गाकर समझा रहे हैं कि आप सुरक्षित रहिए और परिवार सहित शहर और देश को हुई सुरक्षित रखिए।।