विपुल कनैया,राजनांदगांव : देर रात जिले के माओवादी प्रभावित छुरिया थाना क्षेत्र में कटेगा जंगल मे पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे एक डीवीसी कमांडर डेविड उर्फ उमेश घायल हुआ था, घायल नक्सली को आज सुबह सर्चिंग पार्टी ने खोज निकाला। घायल नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 8 लाख, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 5 लाख और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 16 लाख का ईनाम रखा था। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
राजनांदगांव जिले के माओवादी प्रभावित क्षेत्र के छुरिया थाना के कटेगा जंगल मे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ माओवादी क्षेत्र में एम्बुश लगा रखे है, सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी की टीम ने जंगल मे सर्च अभियान चलाया, जंगल मे एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस को अपने तरफ आते देख फायरिंग कर दिया, करीब 10 मिनट फायरिंग के बाद पुलिस को हावी होता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन घटना स्थल पर नक्सलियों द्वारा पिठ्ठू बैग, पाम्पलेट, नक्सली साहित्य,दैनिक उपयोग का समान छोड़ भागे।
मौके पर ही कुछ खून के धब्बे पुलिस पार्टी को मिले जिससे अनुमान लगाया गया कि कुछ नक्सली घायल हुए है, सुबह पुनः क्षेत्र में सर्चिग की गई तब एक घायल नक्सली पुलिस को देखकर भाग रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
पकड़ा गया नक्सली मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 29 लाख का इनामी नक्सली डेविड उर्फ उमेश बताया गया, डेविड डीवीसी/ कमांडर था डेविड के पास से ए. के. 47, पिस्टल, कारतूस बरामद किए गए।
दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने आज पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुठभेड़ के समय 8 से 9 नक्सली मौके
पर मौजूद थे।
इस प्रकार जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही।