विपुल कनैया,राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के सावरगांव थाना अंतर्गत गजामेडी गांव स्टेट हाइवे मार्ग में रेत परिवहन में लगी 3 टीप्पर व 1 ट्रक में माओवादियों ने आग के हवाले किया।
राजनादगांव से लगे महाराष्ट्र की सीमा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के एटापल्ली जंगल कुछ दिनों पहले पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई सृजना (जैनी) महिला नक्सली डिविजनल सदस्य के मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध को नक्सलियों ने हत्या करार देते हुए छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र स्टेट हाइवे मार्ग पर 3 टिप्पर वाहन जो रेत परिवहन में लगे थे साथ ही 1 ट्रक को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। वही सड़क में माओवादियों द्वारा पेंट से लिखकर 20 मई को सम्पूर्ण गढ़चिरौली जिले को बंद का आव्हान किया गया।