विपुल कनैया, राजनांदगांव । पुरी दुनिया मे कोरोना का कहर बरकरार है,कोरोना वायरस की चपेट मे आने से पुरी दुनिया मे सैकडो लोगो की रोज मोत हो रही है,वही हजारो लोग कोरोना वायरस की चपेट मे आ रहे है और मरीज की पाजिटीव रिपोर्ट भी सामने आ रही है,लगातार देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगो से अपील कर रहे कि आप घर मे रहे और सुरक्षित रहे। कोरोना को हराना है,यह स्लोगन भी चल रहा है,। राजनांदगांद मे कुछ दिन पुर्व एक कोरोना का पाजिटिव मरीज भी मिला है,इसके बाद भी लोग लाक डाउन के पालन नही कर रहे,जिसके बाद राजनांदगाँव पुलिस थोडी सी सख्त होते नजर आ रही है,और बेवजह बाईक और चार पहिया वाहन मे घुम रहे लोगो पर कार्रवाई कर रही है,और गाडीयो को जप्त कर थाना भेज दिया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई कर रही है…इसके बाद भी कुछ लोग समझने को तैयार नही है…जिन पर पुलिस अब कार्रवाई कर रही है…और पुलिस लोगो से अपील कर रही है,कि आप घर मे रहे सुरक्षित रहे बेवजह न घुमे।