रायपुर पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मरीन ड्राइव में WALK FOR CAUSE का आयोजन

रायपुर: रायपुर पुलिस 7 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब में आई जी आंनद छाबड़ा व शहर एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में WALK FOR CAUSE का कार्यक्रम आयोजन करेगी।

मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी लखन पटले मे बताया कि महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निराकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम WALK FOR CAUSE का आयोजन करेगी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए।उन्होंने बताया कि महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं परेशानी व उनके साथ यदि किसी भी प्रकार का अपराध घटित हो रहा है तो इस संबंध में महिलाएं अपनी समस्याओं और परेशानियों से पुलिस को रूबरू करा सके।

उन्होंने कहा कि रायपुर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निराकरण के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस रक्षा टीमों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर पीड़ित महिलाओं से संपर्क कर इनके समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। महिला सेल का महिला थाना पुलिस की टीम के सदस्य द्वारा महिलाओं के पारिवारिक समस्याओं का काउंसलिंग कर पारिवारिक समस्याओं को भी निराकृत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *