रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। एक तरफ जहां कई इलाकों में सुबह से लंबी लाइन लगी है तो कई जगह मतदान केंद्र खाली पड़े हैं। जनता अपने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान कर रही है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।



रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 महापौर प्रत्याशी और 306 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दुर्ग नगर निगम में सिर्फ 2 महापौर प्रत्याशी हैं, जो इस चुनाव का सबसे कम आंकड़ा है। रायपुर नगर निगम के 1095 मतदान केन्द्रों में 10.36 लाख से अधिक मतदाता चुनेगें महापौर और पार्षद जिले में कुल 1290 मतदान केन्द्रों में 11.68 लाख से अधिक मतदाता।