गांव में शिकार के लिए निकला विशाल अज़गर फिर अचानक क्या हुआ..?

शेख इमरान, गरियाबंद :  ग्रामीण उस वक्त दहशत में आ गए जब उन्होंने देखा कि अचानक सुबह – सुबह एक विशाल अज़गर खेत मे शिकार के लिए निकला है। यह अज़गर करीब 11 फिट लंबा और काफी मोटा था। और बहुत ही ज्यादा फुर्तीला भी यह खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली। बड़ी संख्या में ग्रामीण अज़गर को देखने खेत मे पहुँच गए। और देखते ही देखते लोग की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई.. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग के टीम पहुँची ।दरअसल यह पूरा घटना फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चैतरा से लगे ग्राम रवेली का है जहां गांव से लगे खेत मे यह अज़गर शिकार के लिए निकला था।

कई घंटों तक चला रेस्क्यू

अज़गर को देखने पहुँचे ग्रामीण अज़गर को सुरक्षित किसी जंगल मे छोड़ने के लिए वन विभाग से पहुँचे कर्मचारियों की मदद कर रहे थे और अज़गर को किसी तरह बोरे में डालने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान हुआ यह कि वह विशाल अज़गर काफी गुस्से में आ गया और काफी तेजी के साथ आस पास में मौजूद लोगों की ओर आने लगा यह देख मौके से लोग भागने लगे । अज़गर इतना बड़ा था कि अगर कोई उसके दायरे में आता तो वह अपना शिकार समझ कर शरीर मे लपेट लेता।

छोड़ा गया जंगल मे

करीब 2 से 3 घंटो तक चली इस रेस्क्यू में आखिर कर ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारियों ने अज़गर साँप को पकड़ लिए। फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. एस. तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में अज़गर की काफी संख्या जो शिकार की तलाश में निकल आते है । और जब सूचना मिलती है तब इन्हें रेस्क्यू कर गांव से दूर सुरक्षित जंगल मे छोड़ आते है। इसी तरह इसे भी हम ने सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *