छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को को आज दोपहर स्पीकर हाऊस में वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पांडे ने अपनी पाँचवी पुस्तक ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ भेंट किया। श्री पांडे ने डॉ महंत को बताया कि ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ नाम से उनका कॉलम नियमित रूप से करीब 15सालों से प्रकाशित होता रहा है, जिनमें से चुनिंदा कॉलमों को अब किताब के रूप में संकलित किया गया है। इन कॉलमों में छत्तीसगढ़ का इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, सामाजिक घटनाक्रमों सहित छत्तीसगढ़ की दिनों दिन बदलती राजनीति, नौकरशाही सहित सम-सामयिक मुद्दों का समावेश किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने श्री शंकर पांडे को ‘आइना ए छत्तीसगढ़‘ पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सुश्री प्रियंका कौशल, विशाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यहाँ यह बताना भी जरुरी है कि श्री पांडे की पहले ही 4 पुस्तकें
(1)इतिहास के आइने में छत्तीसगढ़ (2)छत्तीसगढ़ के पुरातन पुरोधा (3)छत्तीसगढ़ के राजवंश और (4)छत्तीसगढ़ की राजनीति.. प्रकाशित हो चुकी हैँ।