बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : परिवहन कर्ता ट्रक ड्राइवरों एवं बाहरी व्यक्तियों के अवागनमन से कोरोना महामारी का क्षेत्र में फैलने के डर से माइंस को बंद करने की मांग किया है। बता दे कि कोरोना महामारी के चलते कोरोना के पॉजिटिव मरीज क्षेत्र में मिलना शुरू हो गए है ,
ग्रामीण ओर प्रशासन लगातार व्यवस्था को मजबूत करने में जुटीं हुई है , इसी बीच अंतागढ़ ओर कोयलीबेड़ा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम पखांजुर को ज्ञापन सौंपकर मेटा बोदेली चारगांव माइंस को कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लौह खनन ओर परिवहन बंद करने की मांग की है । सरपंचों के कहना है कि माइंस में आने जाने वाली गाड़ियों में बाहर से ट्रक ड्राइवर ओर खनन में बाहरी व्यक्तियों का आना जाना लगा है वर्तमान में अंचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है ,गाड़ियों के चालक बाहर से आते है और गांवो में अनावश्यक रूप से भ्रमण करते है, जिसके चलते गांवो में कोरोना महामारी के तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई है
इसलिए कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रित होने तक माइंस को बंद रखा जाय ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। सरपंच शुशीला उइके पोरोडी,चैत राम छोटे बोदेली,राजबति नरेटी सुरेवाही, चैनुराम नरेटी भैंसासुर ओर सुक्कीराम उसेंडी चारगांव का कहना है कि चारगांव माइंस में शासन के गाइड लाइन एवं नियमो का पालन नही किया जा रहा है ,केवल दिखावे के लिए नियम बनाये गए है ,प्रबंधन शासन को गुमराह करने पूर्व नियोजित फोटो खींच कर शासन प्रशासन को भेजा जाता है और बताया जाता है कि ब्यवास्था सही है परंतु जमीनी हकीकत अलग है ।
बाहर से आने वाले वाहन चालक गांवो में अनावश्यक रूप से घूमते है जिसके चलते कोरोना बीमारी फैलने का डर बना हुआ है ।हम प्रशासन से मांग करते है कि जब तक कोरोना का कहर है तब तक इस माइंस को बंद कर बाहरी ब्यक्तियो के आवाजाही पर रोक लगाई जाए । अनुमति कम गाड़ी की ओर क्षेत्र में परिवहन सैकड़ो गाड़ियों द्वारा। सरपंचों ने आरोप लगाया की माइंस से लौह अयस्क के परिवहन हेतु कम गाड़ियों की अनुमति है परन्तु प्रबंधन द्वारा अपने फायदे के लिए अधिक गाड़िया लगाकर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है जिसकी जांच जरूरी है ।ग्राम पंचायत छोटे बोदेली,चारगांव, सुरेवाही,भैंसासुर,टेमरुपानी,पोरोडी, मंडागाव के सरपंचों सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों के अलावा वार्ड पंचो एवं ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर मेटा बोदेली माइंस को बंद करने की मांग की है ।
निशा नेताम,एसडीएम पखांजुर…
माइंस क्षेत्र के सरपंच ओर जनप्रतिनिधि मेटा बोदेली चारगांव माइंस को कोरोना महामारी में बाहरी ब्यक्तियो के आवाजाही के चलते बीमारी फैलने की आशंका के चलते बंद करने संबंधी आवेदन दिया है,जिसकी जांच हेतु कोयलीबेड़ा तहसीलदार को भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी मंगवाई जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी । एस के मिश्रा , व्यवस्थापन अधिकारी, निको जायसवाल कंपनी ने कहा कि मेटा बोदेली चारगांव माइंस कोरोना महामारी के लिए शासन द्वारा जारी समस्त दिशा निर्देशों के पालन किया जा रहा है , अनुमति के आधार पर ही खनन ओर परिवहन का कार्य किया जा रहा है ।