रमेश भट्ट,कोटा : जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोनचरा के आश्रित ग्राम जरगा व गाड़ाघाट के ग्रामीणों को वनविभाग द्वारा पौधे रोपण सालों गुजर जाने के बाद भी नहीं मिला मजदूरी का भुगतान,बेलगहना वनविभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोनचरा गाड़ाघाट कक्ष क्रमांक 1052में व चतरा प्लांट क्रमांक 1050,में पौधा लगाने का कार्य वर्ष 2019 जून जुलाई माह में किया गया था
जिसमें मजदूरों से गड्ढा खोदाई पौधा लगाने सहित अन्य कार्य तो करा लिया गया, पर भुगतान अब तक मजदूरों को नहीं किया गया है। ऐसे में मजदूरों की समस्या को देखते हुए कोटा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य कन्हैया गन्धर्व ने वनविभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर मौके पर जाँच करने माँग किया गया था, जिसके बाद भी अधिकारी मौके पे जाकर जाँच करने के बजाए वापस लौट आए,विदित है कि बेलगहना वन मंडल में कई ऐसे रेंज हैं जहां काम तो करा लिया जाता है, लेकिन भुगतान को लेकर मजदूरों को काफी प्रताड़ित किया जाता है। इसी तरह का मामला अब वन परिक्षेत्र बेलगहना कोनचरा के जरगा से सामने आया है यहाँ लगभग 400 मजदूरों का भुगतान को अधिकारियों द्वारा अबतक नहीं किया गया।
फिलहाल वन विभाग बेलगहना के नए पदभार रेन्जर विजय साहू द्वारा जाँच के बाद ही आगे की जानकारी देने की बात कही है।