ग्रामीण लगा रहे डाक घर के चक्कर,7 माह से वृद्धाभत्ता पेंशन नही मिली पोस्ट मास्टर पर ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप ।

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : वृद्धा भत्ता पेंशन पाने के लिए आदिवासी ग्रामीण अंचल के हितग्राहियों को दर- दर की ठोकरे खानी पड़ रही है । विगत 7 माह से पोस्ट मास्टर द्वारा वृद्ध भत्ता पेंशन की राशि हितग्राहियों को नही दी जा रही हैं ।

बुजुर्गों को पोस्ट मास्टर द्वारा गुमराह करके बेरंग खाली हाथ लौटा देने वाला मामला प्रकाश में आया जिसमे बुजुर्ग महिलाए व ग्रामीण योजना का लाभ लेने के लिए तत्पर नजर आ रहे है लेकिन दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान भी नजर आ रहे हैं । पोस्ट आफिस के गैर जिम्मेदाराना कर्मचारी के वजह से ग्रामीणो को पेंशन योजना का लाभ नही मिल पा रहा । हितग्राहियों का कहना है की पिछले 7 महीनों से उन्हें जीवन यापन करने के लिए भत्ता पेंशन राशि नही मिली जिसके कारण भरण पोषण के लिए आर्थिक संकट गहरा गया है। कोरोना लॉक डाउन में डाक घर से सहयोग के बदले केवल  तिरिष्कार ही मिली।

पोस्ट ऑफिस लंबी दूरी पैदल चलकर आ रहे ग्रामीण…

ग्रामीण ने चमरा राम कोमरा कहा कि पोस्टमास्टर अपने घर ही पोस्ट आफिस संचालित करता है । घर पर ताला लटका हुआ मिलता है अक्सर अपने खेत में चला जाता है । इस दौरान घण्टो इंतजार करने के बाद भी पोस्टमास्टर से मुलाकात नही हो पाती है । जब खुदानाखास्ता मुलाकात हो भी जाए तो वृद्धा भत्ता पेंशन राशि के संबंध में उटपटा जबाब देकर चला जाता है जिससे हम ग्रामीण काफी परेशानी झेल रहे है व उपेक्षित भी है ।

मण्डागांव पोस्ट आफिस का उद्घटान किया गया लेकिन अब तक नही खुली ताला…

गससु राम उसेंडी ने बतलाया की पूर्व पंचायत काल मे पोस्ट आफिस को रंग मंच से संचालित करने के लिए अनुमति दी गयी थी इसके लिए भवन की व्यवस्था भी करा दी गयी । तत्कालीन उप संभाग निरीक्षक दीप चंद पूरी ने नारियल फोड़कर फीता काटकर पोस्ट आफिस का शुभारम्भ भी किया था जिसके बाद बुजुर्गों को पोस्ट आफिस से वृद्धाभता  पेंशन पाने के लिए राहत मिलती नजर आयी थी पर आज तक उद्घाटन हुए पोस्ट आफिस से ग्रामीणों को राहत मिलती नजर नही आई । केवल कागजो में मण्डागांव पोस्ट आफिस संचलित हो रही  है।  आज तक प्रभारी पोस्ट मास्टर द्वारा पोस्ट आफिस भवन का ताला खोला ही नही गया ।

पोस्टमास्टर बड़े झाड़कट्टा से संचालित कर रहा पोस्ट आफिस…

मण्डागांव पोस्ट आफिस का संचालन यक़ील चंद ठाकुर द्वारा अपने मूल पदस्थापना शाखा डाक घर बड़े झाड़कट्टा से संचलित कर रहा है जो मण्डागांव पोस्ट आफिस का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहा है। ग्रामीणो का कहना है कि अनपढ़ आदिवासियों को पोस्ट मास्टर द्वारा छला जा रहा हैं हितग्राहियों को उनके खाते से निकासी के दौरान पूरी राशि नही दी जाती जब कि पूरी राशि की निकासी खाते में अंकित कर दी जा जाती है पूछने पर उल्टा – पुलटा जबाब दिया जा रहा ।

सैकड़ो खाताधारक हो रहे प्रभावित,पोस्टमास्टर गुमराह कर भेज देता है कापसी ब्रांच..

– पोस्ट आफिस मण्डागांव अन्तर्गत 4 गांव आते है। वर्तमान में पोस्ट मास्टर अपने घर बड़े झाडकत्ता से ही ब्रांच का संचालन करता आ रहा है ।  बड़े झाड़कत्ता से मरकाचुआ गांव की दूरी 15 किमी है , तारहुर 10किमी वही कुल्ली 15 किमी  है इन ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को पोस्ट आफिस का लाभ नही मिल पा रहा है। भूखे प्यासे  तपती गर्मी में बड़े झाड़कट्टा पहुँचकर पेंशन राशि की मांग करने से उन्हें पैसा खाते में नही आया बतला दिया जाता है । ग्रामीण मंडागाव के सिरमोती बाई, अंकालो बाई, शामबति दुग्गा, सन्नो बाई ,कचरों बाई,रासो बाई, चैतो बाई, राम चरन, बिसरी बाई ने कहा की पोस्ट मास्टर यक़ील चंद ठाकुर ने कहा कि पिछ्ले 7 माह से पेंशन राशि नही दे रहा है पूछने में गोलमाल जबाब देता है और पैसा लेने के लिए कापसी ब्रांच ( 20 किमी)  दूर जाने को कहता है सरकार ने बुजुर्गों के लिए घर पहुँचकर पेंशन दिये जाने के लिये निर्देश दिया था लेकिन यहां हमे पेंशन तो दूर  पैदल चलकर पाव में छाले पड़ रहे  ।

लॉक डाउन में नही दी पेंशन राशि – आर्थिक संकट गहराया।

कोरोना लॉक डाउन में आर्थिक तंगी की हालत से निपटने के लिए सरकार ने लोगो को आर्थिक मदद करते हुए जनधन खाता में किस्तों में पैसा भुगतान करने की योजना चला रही है वही लोगो को इसका भरपूर लाभ भी मिल रहा लेकिन इसके उलट में पोस्ट आफिस मंडागाव के पोस्ट मास्टर द्वारा लोगो को कोरोना काल मे वृद्धा भत्ता पेंशन राशि नही दे रहा ऐसे में बुजुर्ग दवा पानी की व्यवस्था कैसे करे ।

पोस्ट मास्टर की घोर लापरवाही…

पोस्ट मास्टर यक़ील चंद ठाकुर ने कहा कि मैने कोरोना संक्रमण को देखते हुए हितग्राहियों को पेंशन से वंचित रखा है क्यो की गांव में कुछ लोग बाहर से आये थे जो बाहर घूम रहे रहे थे संक्रमण न फैले सावधानी बरतते हुए सभी को कोरोना आपदा काल के बाद भुगतान करने की मैने योजना बनाई हैं । बता दु की पेंशन भुगतान राशि खाता में लंबे दिनों के बाद जमा होता है । मण्डागांव पोस्ट आफिस अन्तर्गत ग्रामीणो के खाते में पैसा आया है उसे कोरोना के चक्कर मे नही दिया गया ।

जिम्मेदार अधिकारी ने दिया गैर जिम्मेदाराना जबाब…

इस सिलसीले में मीडिया कर्मी ने परलकोट उप संभाग के निरीक्षक हेमलाल साहू से इस संबंध में बात करनी चाही तो इन्होंने साफ लहजो में वर्शन देने से इंकार करते हुए बतलाया की जगदलपुर सुप्रिटेंडेंट से बात कर लीजिए मुझे वर्शन देने का अधिकार नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *