विपुल कनैया,राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के एक छोटे से गांव सुकुलदौहान में रहने वाली पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने बकरी चराने से लेकर पद्मश्री तक का सफर और उसके बाद अब कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर कर 50 लाख जीते हैं।
संघर्ष की कहानी सुनकर अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी भावुक हो उठे
कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड कर्मवीर में पद्मश्री फूलबासन यादव ने अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ हॉट सीट शेयर की इस दौरान उन्होंने 50 लाख जीते फूलबासन ने क्विट तो नहीं किया लेकिन हूटर बजने की वजह से शो को समाप्त करना पड़ा इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बयां की जिसे सुनकर अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी भावुक हो उठे
मेरी इच्छा, महिलाएं सशक्त बने आत्मनिर्भर बने
फूलबासन ने बताया कि केबीसी में जीते इस 50 लाख रुपए से वह राजनांदगांव के चवेली गांव में मां बमलेश्वरी वृद्ध आश्रम और ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण करेंगी इससे महिलाओं को और भी आत्मबल मिलेगा और भी महिलाएं इस से जुड़ेंगे वही फूलबासन यादव ने कहा कि मेरी इच्छा है कि यह आश्रम बन के तैयार हो जहां महिलाएं सशक्त बने आत्मनिर्भर बने और वह किसी के भरोसे में ना रहे अपने पैर में खुद खड़े हो और अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करें और पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों की तैयारी भी यहां रह के करें
और इस आश्रम में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भरमार रहेगा और लोगों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा जाएगा बकरी चराने वाली से लेकर पद्मश्री सम्मान तक पहुंचने के सफर के संबंध में भी उन्होंने बात कही।