रायपुर। देश के 100 से अधिक किसान संगठनों के साथ आज छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ सहित प्रदेश के 20 संगठनों के द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है ।।
डॉ संकेत ठाकुर, संचालक मंडल सदस्य छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने बताया कि दोपहर तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों से विरोध प्रदर्शन की सूचना आ चुकी है । आज सुबह से अनेक ग्रामों कस्बों में विरोध प्रदर्शन प्रारम्भ हो गया था । कोरोना लॉक डाउन की वजह से सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन के स्थान पर निजी खेतों, घरों, के सामने किसानों ने सांकेतिक विरोध किया जा रहा है ।
अब तक ग्राम भिलाई, आरंग, मुजगहन, रायपुर, भलेरा, परसदा जोशी, राजिम, राजनांदगांव से खबरें व फोटो आ चुकी है ।
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से संबद्ध विभिन्न संगठनों के नेताओं ने अलग अलग स्थानों में किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन का नेतृत्व किया । भिलाई-आरंग में राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य पारसनाथ साहू, परसदा जोशी में, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान महासभा के तेजराम विद्रोही, मदन साहू; नया राजधानी प्रभावित किसान समिति के रूपन चंद्राकर ने परसदा, रायपुर में नदी घाटी मोर्चा के गौतम बंद्योपाध्याय, फाइट फ़ॉर राइट मूवमेंट के अनिल बघेल, कृषि वैज्ञानिक डॉ संकेत ठाकुर, ग्राम मुजगहन में उमाप्रकाश ओझा, श्रीमती रंजना ओझा सहित सैकड़ों लोगों ने अब तक प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।
अभी भी प्रदेश के अनेक स्थानों में प्रदर्शन जारी है ।
राजिम गरियाबंद जिला के ग्राम राजिम, बेलटुकरी, दूतकैय्या, परसदा जोशी, पुरैना, बिडोरा, खुटेरी, कौंदकेरा, जेन्जरा, देवरी, श्यामनगर, बरोडा, जिडार, बुढ़ार, कोनारी में प्रदर्शन जारी है ।