छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर नाचा करेगा अमेरिका में भव्य आयोजन दुनिया भर में रह रहे छत्तीसगढ़ के एनआरआई समुदाय के एसोसिएशन नार्थ अमेरिकन छत्तीसगढ़ एसोसियेशन( नाचा NACHA) द्वारा 1 नवंबर 2020 को अमेरिका में 20 वें छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। दीपाली सरावगी,संस्थापक नार्थ अमेरिकन छत्तीसगढ़ एसोसियेशन( नाचा NACHA) अपने गठन के कारण छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने राज्य को सर्वोच्च संभव सम्मान देने का प्रयास कर रहा है। इसको नाचा के यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के माध्यम से भारत समय के अनुसार 2 नवंबर को सुबह 6.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।