जगदलपुर : 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की आज अंतिम डोली विदाई की रस्म अदा की शहर के गीदम रोड स्थित जिया डेरा मंदिर में मां मावली को माटी पुजारी बस्तर राजकुमार और स्थानीय लोग पूजा अर्चना कर देवी के डोली को विदा किया
इस मौके पर शहर में कलश यात्रा भी निकाली परंपरा अनुसार इस महत्वपूर्ण रस्म के बाद ही विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की समाप्ति होती है.इस रस्म के दौरान मावली माता के डोली को पुलिस के जवानों द्वारा बंदूक की सलामी देकर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद विदाई दी जाती है,
इस दौरान बस्तर राजपरिवार के सदस्य कमल चंद भंजदेव ने बताया
इस वर्ष करोना संक्रमण को देखते हुए पुरी सावधानी के साथ विधि विधान के साथ यह पर्व मनाया गया ,बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर की जनता का आभार व्यक्त किया इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे