नई दिल्ली : रेलवे का टिकट बुक करना अपने आप में एक बड़ा काम है। त्योहारी सीजन में आपको घर जाना हो। हम में से अधिकतर लोग ऐसे मौके पर तत्काल टिकट के भरोसे रहते हैं, लेकिन बुकिंग के दौरान पेमेंट में ही इतना वक्त लग जाता है कि पूरी सीट खत्म हो जाती हैं। इससे समस्या से बचने के लिए रेलवे के पास एक सुविधा भी जिसके तहत आप बिना पेमेंट किए टिकट बुक कर सकते हैं और बाद में समय मिलने पर पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…
कई लोगों को रेलवे की इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होगी। अभी टिकट बुक करने और बाद में पेमेंट के लिए IRCTC और अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच ई-पे लेटर (ePaLater) प्रोजेक्ट के लिए साझेदारी हुई है ताकि रेल से सफर करने वाले यात्री बिना भुगतान किए टिकट बुक कर सकें और बाद में आराम से पैसे दे सकें।
आईआरसीटी की वेबसाइट से टिकट बुक करने के दौरान यदि आप इसी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पेमेंट के लिए इंटरनेट बैकिंग समेत कई विकल्प मिलेंगे। इन्हीं में से आपको 7वें नंबर पर pay on delivery/PayLater का भी विकल्प दिखेगा, हालांकि इसके जरिए बुक किए गए टिकट आपके घर ही डिलीवर होंगे।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको ई-पे लेटर का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप बिना भुगतान किए टिकट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के 24 घंटे के अंदर आपके एड्रेस पर टिकट आ जाएगा। वहीं यदि आप 14 दिन में भी भुगतान नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा और आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
वहीं इस सुविधा के तहत ग्राहकों को 3.5 प्रतिशत का सर्विस चार्ज देना होगा, वहीं यदि आप 14 दिन के बाद भुगतान करते हैं तो आपको ब्याज भी देना होगा। इसके अलावा यदि आप तय समय यानि 14 दिन के अंदर भुगतान कर देते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ा दी जाएगी।