विपुल कनैया, राजनांदगांव : हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है। टीकाकरण जागरूकता के लिए एक मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब जनपद सीईओ मानपुर डीडी मांडले एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम नाला पार करते हुए बाइक से ग्राम पंचायत मदनवाड़ा के दूरस्थ ग्राम कुण्डकाल पहुंचे।


उन्होंने वहां ग्रामवासियों से बातकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। इसका असर यह रहा कि ग्रामवासियों को टीका का पहला डोज लगा। गौरतलब है कि मानपुर में टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अफवाहों को दूर करते हुए जिला प्रशासन की टीम लोगों को लगातार जागरूक कर रही है।