वाशिंगटन : अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात के मद्देनजर अमेरिका काबुल में दूतावास से कुछ और कर्मियों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त सैनिक भेजने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाली सरकार के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
The US Department of Defense will send troops in Afghanistan to evacuate embassy staff from Kabul, announces Pentagon Press Secretary John Kirby.
"3 infantry battalions to move to Kabul airport in the next 24-48 hours. That is roughly 3,000 troops," he says in a briefing pic.twitter.com/6MnWMbuCf5
— ANI (@ANI) August 12, 2021
अफगानिस्तान में तालिबान आधे से ज्यादा प्रांतों को अपने जद में ले चुका है और अब वह काबुल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए अमेरिका अपने दूतावास कर्मचारियों को निकालने के लिए सेना भेजने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान में तालिबान आधे से ज्यादा प्रांतों को अपने जद में ले चुका है और अब वह काबुल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए अमेरिका अपने दूतावास कर्मचारियों को निकालने के लिए सेना भेजने का फैसला किया है।
ब्रिटेन भी अपने नागिरिकों को निकालेगा
ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने घोषणा की कि देश छोड़ने में ब्रिटिश नागरिकों की सहायता के लिए लगभग 600 सैनिकों को अफगानिस्तान भेजा जाएगा।