उपासने बनाए गए करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने को करणी सेना पंजीकृत द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, ज्ञातव्य हो कि करणी सेना अपने हिंदूवादी विचारधाराओं व आक्रामक आंदोलनों के लिए जानी जाती है चाहे वह पद्मावत फिल्म का विरोध हो अथवा खुले में नमाज का विरोध हो, करणी सेना सदैव से इन मुद्दों पर प्रखर रही है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने बताया कि श्री सच्चिदानंद उपासने राजनैतिक छवि के साथ ही अपनी सनातन के प्रति समर्पित छवि के लिए जाने जाते हैं वे सनातन धर्म के सम्मान तथा उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, हाल ही में हुए धर्म संसद के आयोजन में भी श्री उपासने का महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके इन्हीं सनातन वादी छवि के कारण करणी सेना द्वारा सच्चिदानंद उपासने को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया करणी सेना प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पूरे देश में जम्मू कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश तक लगभग 22 राज्यों में करणी सेना संगठन वृहत पैमाने पर कार्य कर रही है तथा छत्तीसगढ़ में लगभग 15 जिलों में करणी सेना का गठन हो चुका है साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय सच्चिदानंद उपासने के संगठन के मुखिया का दायित्व स्वीकार करने के पश्चात अन्य जिलों में भी करणी सेना गठन का कार्य द्रुतगति से होगा तथा सनातन के सम्मान तथा उत्थान के लिए करणी सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी मुखर होकर कार्य करेगी, उपासने जी की नियुक्ति पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा प्रेम प्रकाश सिंह, प्रदेश महामंत्री सफल भाई, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आनन्द प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति राहुल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार शक्ति भावेश ठक्कर, प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति रचना सिंह कुशवाहा, प्रदेश कोषाध्यक्ष निशांत अंबानी, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रदेश संगठन महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, समाज सेवी संतोष सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रतन गोडसे आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *