मेरी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ़ किया, सस्ती बिजली दी
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता के नाम सन्देश
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है की लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिये आज सभी लोगों को एकजुट होना होगाl उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया की वे सच्चाई को पहचानें और सच्चाई का साथ देने का संकल्प लेंl
श्री नाथ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता के नाम जारी एक सन्देश में यह बात कहीl पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा की 17 दिसम्बर 2018 को शपथ और 20 मार्च 2020 को इस्तीफा देने के बीच उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सिर्फ 15 माह ही काम करने का समय मिलाl इतने अल्प समय में उनकी सरकार ने बड़े फैसले लिये इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज पहले और दूसरे चरण में माफ़ कियाl तीसरे चरण में 1 जून 2020 से लगभग 5 लाख किसानों की कर्ज माफ़ी का प्रावधान कियाl प्रदेश का नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिये उद्योग जगत का निवेश के लिये विश्वास बनाने का प्रयास कियाl मेरा मानना है की निवेश तभी प्रोत्साहित होता है जब विश्वास का माहौल हो l निवेश बढ़ने से नौजवानों को रोजगार मिलता हैं और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ती है l श्री नाथ ने कहा मध्यप्रदेश की एक नयी पहचान और प्रोफाइल बने इसके लिये एक नयी शुरुआत की l हमारे प्रदेश की पहचान माफिया और मिलावटखोर बन गए थे, इनके खिलाफ मेरी सरकार ने सख्ती से अभियान चलाया l
पंद्रह माह की अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री नाथ ने कहा की आम उपभोक्ताओं को सौ रुपयों में सौ यूनिट बिजली, किसानों को सिंचाई पंप लगाने और बिजली कनेक्शन की राशि कम करने, कन्या विवाह की राशि बढाकर 51 हजार रुपए करने और बुजुर्गों की पेंशन राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये करने का निर्णय लिया जिसका लोगों को लाभ भी मिला है l
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की गौमाता के संरक्षण और सुरक्षा के लिये पूरे प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण की शुरुआत कीl देश भर में सबसे ज्यादा गौशाला हमारे प्रदेश में बनी हैं l कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ता बढ़ाने और स्वास्थ्य बीमा जैसे निर्णय लियेl आध्यात्म विभाग का गठन कर राम-वन-गमन-पथ योजना, उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर, ओम्कारेश्वर मंदिर के विकास की योजना और राशि स्वीकृत की l मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा तथा शिप्रा नदी के संरक्षण का अभियान शुरू किया l इस अवसर पर मै कोरोना महामारी के संकट के इस समय में उन कोरोना वारियर्स को सेल्यूट करता हूँ , जो अपनी जान जोखिम में डाल प्रदेश की जनता की सेवा व सुरक्षा का दायित्व बखूबी निभा रहे है।कोरोना के इस संकट काल में हम प्रदेशवासियो के साथ खड़े है।
श्री नाथ ने कहा की मेरा सपना है की मध्यप्रदेश की एक विशेष पहचान बने, हमारा प्रदेश समृद्ध और विकसित होl मेरी सरकार ने प्रदेश और जनता के हित में जो योजनायें शुरू की थी वे अधूरी हैंl खुशहाली लाने का दौर जो हमने शुरू किया था वह रुक गया हैl मेरे सपनों का मध्यप्रदेश, एक नया मध्यप्रदेश बनाने का मैं आज पुनः संकल्प लेता हूँl
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की त्याग और कुर्बानी के साथ पूज्य महात्मा गाँधी के नेतृत्व में देश आजाद हुआ l प्रजातंत्र के ढांचे में हमारा संविधान बना l आज इसकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को हम एक प्रजातान्त्रिक चरित्र सौंप सके l
श्री नाथ ने कहा की बाबा साहब अम्बेडकर ने जब संविधान बनाया उन्होंने एक नैतिक एवं सैद्धांतिक राजनीति अपने देश में होगी उसके अनुसार प्रावधान रखेl आज संविधान कितने खतरे में है यह चित्र आपके सामने है ?
श्री नाथ ने कहा की हर साल 15 अगस्त हम सभी के लिये एक नयी प्रेरणा और चुनौती लेकर आता है l हमें इस बार लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाने के लिये एकजुट होकर आगे आना होगा l आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है आजके दिन हम संकल्प लें कि हम सच्चाई को पहचानते हुए सच्चाई का साथ देंगे l