विपुल कनैया,राजनांदगांव : लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की अनूठी पहल देखने मिली।अस्थि कलश विसर्जन योजना के अंतर्गत शहर से 3 अस्थियां वही बालोद जिले से 12 अस्थियों को प्रत्येक परिवार के एक सदस्य के साथ बस द्वारा त्रिवेणी संगम प्रयागराज रवाना किया गया।
शहर के स्टेट हाईस्कूल मैदान से आज शहर की महापौर, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राजनांदगांव एंव बालोद जिले से कुल 15 अस्थियों को परिवार के एक सदस्य के साथ बस से त्रिवेणी संगम प्रयागराज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिन्दू रीतिरिवाज और परम्परा नुसार मृत व्यक्ति की अस्थियों को किसी नदी या त्रिवेणी संगम में विसर्जित किया जाता है। लॉक डाउन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर इस अनूठी योजना का आरम्भ किया।