अनूठी पहल : राजनांदगांव पुलिस द्वारा पुलिस कांउसलरों के साथ महिला प्रकोष्ठ में आयोजित की मीटिंग 

मीटिंग में आगामी समय मेगा काउंसलिंग कराने हेतु किय गया चर्चा।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नंदनी ठाकुर की उपस्थिति में  महिला प्रकोष्ठ में पुलिस काउंसलरों के साथ मीटिंग आयोजित  की  । जिसमें सभी कांउसरों से कांउसलिंग के समय होने वाली परेशानीयों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जनवरी 2022 से अब तक कांउसलिंग के संबंध में कुल 429 आवेदन प्राप्त हुए हैं साथ ही कांउसलरों के द्वारा बताया गया कि, समाज में बहुत बदलाव आया है, आजकल महिलाओं के अलावा पुरूषों के द्वारा भी कांउसलिंग के लिए आवेदन दिये जा रहे हैं। और आने वाले समय में मेगा काउसंलिंग कराने हेतु चर्चा की गई। तथा मीटिंग में चर्चा किया गया कि कैसे बहुत से मामलों में नशे के कारण परिवार बिखर जाता है सभी ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की तारीफ किये कि, इससे परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता आ रही है और आने वाले समय में निश्चित तौर पर एक सुखद परिणाम देखने को मिलेगा और लोग नशे से दुर होंगे तो परिवारों में खुशहाली आयेगी और परिवार बिखरने से बचेगा। इस मीटिंग में जिले के महिला काउंसलर श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती रेखा मेश्राम, वच्छला सहारे, सुनीता चौरसिया, सरीता भोजवानी, प्रियंका लोहिया, वर्षा अग्रवाल, ताहिरा अली एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *