केंद्रीय बजट रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक : मूंदड़ा

रायपुर।  छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा नेता छगन मूंदड़ा ने केंद्रीय बजट को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला तथा उद्योगों व एमएसएमई सेक्टर के लिए सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के प्रतिकूल प्रभावों से उभरकर जिस तरह से समग्र रूप से बड़ी तेजी के साथ रिकवर कर रही है, इस बजट से और अधिक मजबूती होगी। इस बजट से कौशल विकास कार्यक्रमों और उद्योगों के साथ भागीदारी को नई दिशा मिलेगी जिससे कुशलता के आयामों को लगातार बढ़ावा मिलता रहेगा और इनमें स्थायित्व और रोजगार की क्षमता भी बढ़ेगी।

श्री मूंदड़ा ने कहा कि इस बजट के अनुसार नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) को प्रगतिशील औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप किया जाएगा। केंद्रीय बजट में विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के माध्यम से ‘ड्रोन शक्ति’ की सुविधा प्रदान करने और ड्रोन-एएस-ए-सर्विस (डीआरएएएस) के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने की बात कही गई है, इससे छत्तीसगढ़ को काफी लाभ होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बजट में आपातकालीन ऋण लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत 130 लाख से भी अधिक एमएसएमई को अत्यंत आवश्यक अतिरिक्त ऋण मुहैया कराया गया है, जिससे उन्हें महामारी के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *