ट्रेन में मिला 1.40 करोड़ रुपये से भरा लावारिस बैग…

कानपुर : नई दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस (02562) की पैंट्री कार में सोमवार देर रात नोटों से भरा बैग मिला। इसमें दो हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां मिली हैं। नोटों की गिनती तो नहीं हो सकी लेकिन एक करोड़ से ज्यादा की रकम होने का अनुमान लगाया जा रहा हैआशंका जताई जा रही है कि ये रुपये पंचायत चुनाव में खपाने के लिए जाए जा रहे थे। हवाला के भी रुपये होने से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे ने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है। बैग अभी जीआरपी की कस्टडी में है। ट्रेन सोमवार देर रात 2:51 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची थीं।

रेलवे के अफसरों को पैंट्री कार के कर्मचारियों व स्टाफ ने सूचना दी कि काफी देर से एक बैग ट्रेन में रखा है। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी ने बैग बरामद किया। ट्रेन देर रात 3:10 बजे रवाना हो गई। मंगलवार को दिन भर नोटों से भरे बैग मिलने की जानकारी जीआरपी-आरपीएफ ने छिपाए रखी।
मंगलवार रात को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नोटों से भरा बैग मिला है। नोट गिने नहीं गए हैं लेकिन अंदाजा है कि ये एक करोड़ से अधिक हैं।

वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि गड्डी को देखते हुए 1.40 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। आयकर विभाग को सूचित किया गया है। बुधवार को बैग को आयकर विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। सभी सीटें आरक्षित हैं, लिहाजा जनरल श्रेणी में भी चलने वाले यात्रियों को रिकॉर्ड है।

पंचायती चुुनाव में हो सकता था इस्तेमाल…
किसी ने भी नोटों से भरे बैग पर दावा नहीं किया है। हालांकि पैंट्री कार से बैग का मिलना सवाल भी खड़े करता है। पंचायत चुनाव करीब हैं और दिल्ली से यह नोटों से भरा बैग आ रहा था। इस पर भी लोग सशंकित हैं। चुनाव के पहले वाहनों में कैश बरामद होने की घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन ट्रेन में नोटों से भरा बैग मिलना सवाल खड़े करता है। इसमें किसी स्टाफ की भूमिका है या नहीं। इस बात की जांच भी होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *