लॉक डाउन में नियमों की अनदेखी कर अनाधिकृत रूप से ले जा रहे वाहनों की हुई जप्ती, वाहन चालकों एवं स्वामियों पर होगी कार्यवाही
जिले की सभी सीमाएं सील, अनाधिकृत वाहनों एवं व्यक्तियों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित
रायगढ़। रायगढ़ एवं जशपुर के बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द के सामने बने चेकप्वाइंट पर निरंतर दिगर राज्य से आने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही है । लाक डाउन के नियमों के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले तथा एक राज्य से दूसरे राज्य जाना प्रतिबंधित है इसलिए जो जहां है वहीं बने रहे जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।
राज्य शासन द्वारा ऐसे गैरकानूनी रूप से सीमा पार करने वाले लोगों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है । जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन पर जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिये गये है चेकप्वाइंट में ऐसे अनाधिकृत रूप से जा रहे लोगों एवं वाहनों की सघन जांच की जा रही है । इसी क्रम में आज पुलिस चौकी रैरूमा अंतर्गत चेक प्वांट में सुबह से करीब 8 वाहन ट्रेलर, छोटा हाथी, कंटेनर आदि वाहनों में अनाधिकृत रूप से ड्राइवर, श्रमिक वर्ग के लोग जशपुर, झारखंड के जिलों में जाने के लिए निकले वाहनों को रोका गया । ये लोग रायगढ़, पुणे आदि कई शहरों के हैं, अवैध रूप से ड्राइवर व श्रमिकों को अपनी वाहनों में लेकर जाने वालों के वाहनों की जब्ती रैरूमा पुलिस द्वारा की गई है । इन वाहन स्वामियों एवं चालकों के विरुद्ध लॉक डाउन दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जावेगी । चेक प्वाइंट पर रोके गए करीब 106 महिला, पुरूष एवं बच्चों के लिए रुकने, भोजन आदि की व्यवस्था रैरूमा के स्थानीय स्कूल व शासकीय भवनों में की गई है।
वर्तमान में जिले की सभी सीमाएं सील है, लॉक डाडन दौरान एक जिले से दूसरे जिले जाना तथा एक राज्य से दूसरे राज्य जाना प्रतिबंधित है इसलिए जो जहां है वहीं बने रहे । यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से बार्डर क्रास करने जा रहा है, उन्हें पुलिस एवं प्रशासक की टीम रोक रही है और वहीं उनके रूकने आदि की व्यवस्था की जा रही है , इसलिए असुविधा से बचने के लिए जो जहां है वहीं बने रहे । यदि किसी प्रकार की भोजन, चिकित्सा आदि की असुविधा हो तो जिला प्रशासन से सम्पर्क किया जा सकता है ।