पटना। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुलकर बोला। इस दौरान उनके साथ नेशनल मीडिया कोडिनेटर अभय दुबे , प्रवक्ता पवन खेड़ा भी उपस्थित थे। रणदीप सिंह सुजेवाला ने कहा कि बिहार के बदहाली के लिए दो लोग जिम्मेदार हैं। एक भाजपा और दूसरे नीतीश कुमार। कांग्रेस महासचिव और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरजेवाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवा लाख करोड़ के पैकेज को भी जुमला बताया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा मोदी और नीतीश का जुमला पैकेज जीरो साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पैकेज झूठ का पुलिंदा तथा जनता को बरगलाने वाला है। सुरजेवाला ने कहा पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने सवा लाख को के पैकेज में से मात्र 1559 करोड़ रुपये का काम ही पूरा किया है। रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को पर राम जानकी को भी धोखा देने का आरोप लगाया। सुरजेवाला बोले इस पैकेज में सबसे बड़ा हिस्सा नेशनल हाईवे निर्माण गंगा और कोसी नदी पर पुल का निर्माण तथा ओवर ब्रिज के निर्माण पर खर्च होना था। जिसके लिए 54413 करोड़ स्वीकृत किए गए थे। हाल ही में भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह खुलासा किया है कि इस पैकेज में 44 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का प्रस्ताव था जिसमें से पांच सालों में 27 पदों काम पूरे ही नहीं किए जा सके, जबकि 17 परियोजनाओं का डीपीआर भी अभी तक नहीं बना है।