Raipur। स्वामी विवेकानंद भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण रायपुर में दो दिवसीय व्यवहार कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीआईएसएफ स्टाफ सदस्यों में उत्साहवर्धन के साथ साथ उनके व्यवहार कौशल के भी प्रशिक्षण की व्यवस्था थी।
इस संदर्भ में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण रायपुर के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने कहा कि हमें कुशल संचालन और उत्कृष्ट सेवा हेतु तीन आधारभूत बातों को ध्यान में रखना होगा जिसमे टीम , टाइम, डिसिप्लीन शामिल है।
इस दौरान डेप्युटी कमांडेंट, सीआईएसएफ रायपुर पी डी गाई सुंग ने बताया कि हमें अपने व्यवहार और कर्तव्य में उचित सुधार लाते हुए ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवाएं अपने पैसेंजर्स को प्रदान करना है ताकि जनता को ज्यादा अच्छी सेवा मिल सके।
चार सफल सत्रों का कुशल संचालन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजभाषा श्री रजनीश कुमार यादव ने किया । श्री रजनीश ने उक्त प्रशिक्षण में सीआईएसएफ स्टाफ सदस्यों के द्वारा ही मॉक ड्रिल के माध्यम से व्यवहार कौशल की प्रशिक्षण दिया एवम् इसमें लगभग 200 सीआईएसएफ स्टाफ सदस्य लाभान्वित हुए।
सभी सीआईएसएफ स्टाफ सदस्यों सहित भारतीय विमान पत्त न के प्राधिकारियों ने श्री रजनीश कुमार यादव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए साधुवाद व्यक्त किया।
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण रायपुर के निदेशक महोदय श्री राकेश रंजन सहाय जी के निर्देशानुसार कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन श्री संदीप कुमार राठौर प्रबंधक सीएनएस भारतीय विमान पत्तन रायपुर ने किया। श्री संजीत श्रीवास्तव मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने आभार प्रकट किया ।