आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ईको फ्रेंडली वाहन से ताजमहल के रॉयल गेट तक जाएंगे। उनकी बीस्ट को 500 मीटर के दायरे में प्रवेश नहीं मिलेगा। विदेश मंत्रालय और आगरा के अधिकारियों ने यह जानकारी अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को दी थी। उन्होंने इस बात पर सहमति जता दी है कि राष्ट्रपति ईको फ्रेंडली वाहन से ही जाएंगे।
वीवीआईपी के लिए शिल्पग्राम से रॉयल गेट तक गोल्फ कार्ट और बैटरी बस चलती है। ट्रंप इसमें से किस पर बैठेंगे, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। एक संभावना यह भी है कि फ्लीट की गाड़ियों के साथ अमेरिका से ही कोई बिजली चलित वाहन लाया जाएगा। अधिकारियों ने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों से कह दिया है कि उनके पास जो वाहन उपलब्ध हैं, उनमें से वे किसी को भी ले सकते हैं। जिस गाड़ी में ट्रंप और उनकी पत्नी सवार होंगे, उसका सुरक्षा घेरा अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों का ही होगा।