हैदराबाद : टीआरएस 65 सीटों के साथ आगे, दूसरे नंबर के लिए भाजपा और ओवैसी की पार्टी में टक्कर

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम है। आज नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। निगम के 150 वार्डों के लिए 1,122 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस बार का निगम चुनाव इसलिए खास है क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी है। ऐसे में यह देखना होगा कि यहां असदुद्दीन ओवैसी और के चंद्रशेखर राव का कब्जा बरकरार रहता है या फिर भाजपा तीन वार्डों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी।

टीआरएस 65 सीटों पर आगे चल रही है
चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 65 सीटों के साथ आगे 
भाजपा 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 37 सीटों पर आगे 
कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है।

तेलंगााना हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के परिपत्र पर लगाई रोक
तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य के निर्वाचन आयोग के उस परिपत्र पर शुक्रवार को रोक लगा दी, जिसमें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में मानक स्वास्तिक चिह्न के अलावा ‘अन्य चिन्ह’ वाले मतपत्रों की गिनती को भी मान्यता दी गई थी। न्यायमूर्ति अभिषेक रेड्डी ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान आयोग के परिपत्र पर रोक लगाते हुए कहा कि जिन मतपत्रों पर ‘भिन्न प्रकार के चिन्ह’ हैं उन्हें अलग रखा जाए तथा अगर उनसे चुनाव नतीजे प्रभावित होने की संभावना हो तो, परिणाम घोषित न किए जाएं।

जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीटें
चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि एक सीट पर उसे जीत हासिल हुई है।
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 24 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 18 सीटों पर उसे सफलता मिली है।
भाजपा 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है।

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
इस बार नगर निगम चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने 149 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं, टीआरएस ने सभी 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 146 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सिर्फ 51 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, टीडीपी के 106, सीपीआई के 17, सीपीएम के 12, निर्दलीय के 415 और अन्य पार्टियों से 76 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

कंगना रणौत ने कांग्रेस पर कसा तंज
हैदराबाद चुनाव पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय कांग्रेस जहां एक तरफ आपके शासन वाले राज्यों में अव्यवस्था है और वे पूरे दिन कंगना का नाम जपते रहते हैं। वहीं ध्यान दें कि भाजपा अपने सबसे कठिन आलोचकों के दिलों पर राज कर रही है और नए क्षेत्रों में जीत हासिल कर रही है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *