बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : हाईटेक मक्का बीज कंपनी के खिलाफ किसानों ने पखांजुर एसडीएम से की शिकायत। किसानों ने की कंपनी पर FIR और मुआवज़े की मांग । भाजपा युवा मोर्चा ने दिया किसानों का साथ ।
पखांजुर हाईटेक मक्का बीज कंपनी द्वारा 3 माह पूर्व परलकोट क्षेत्र में विभिन्न डीलरों के माध्यम से हाईटेक 5106 मक्का बीज भोले-भाले ग्रामीण किसानों को 25 क्विंटल प्रति पैकेट के पैदावार जैसे बड़े वादों के साथ बेचा गया । किसानों द्वारा कंपनी के इन वादों पर विश्वास करते हुए सैकड़ो एकड़ खेतों में इसकी बुआई की गयी परंतु फसल पकने के पहले ही मक्का फिर से अंकुरित होने लगा जिससे किसानों के मेहनत की फसल बर्बाद हो गयी ।
किसानों द्वारा जब मुआवज़े की बात कही गयी तब कंपनी द्वारा किसानों के साथ छल किया जाने लगा जिस पर किसान अब लामबंध होकर हाईटेक कंपनी के 5106 मक्का बीज से हुए नुकसान और कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा किये गए छल के ख़िलाफ़ शिकायत लेकर पखांजुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुँचे और मामले की जाँच कर हाईटेक कंपनी पर FIR और 25 क्विंटल प्रति पैकेट के अनुसार मुआवज़े की माँग की ।
किसान साहेब रॉय ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते जहाँ गरीब किसानों के पास रोजगार नहीं है ऐसे में बैंकों से लोन और लोगों से उधार लेकर महीनों के अथक मेहनत से पैदा किये फसल का हाईटेक कंपनी के छल के चलते बर्बाद हो जाने से अब किसानों के सामने भुखमरी और आत्महत्या की नौबत आन पड़ी हैं ।
किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही कंपनी पर उचित कार्यवाही नहीं हुई और किसानों को मुआवज़ा नही मिला तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपना पड़ेगा । भाजपा युवा नेता शंकर सरकार और जितेश मुखर्जी ने किसानों का साथ देते हुए कहा कि हाईटेक कंपनी ने किसानों के साथ छलावा किया हैं और यदि कंपनी किसानों को उचित मुआवज़ा नही देती है तो भाजपा युवा मोर्चा किसानों के साथ धरने पर बैठेगी । इस पर पखांजुर एसडीएम श्रीमती निशा नेताम ने कहा कि किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ हैं , इसकी जाँच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जायेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही होगी ।